VBA के मुख्य प्रवक्ता सिद्धार्थ मोकले की तरफ से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है। मोकले का दावा है कि राउत ने 25 जुलाई को ‘रात 2 बजे’ नड्डा से ‘7 डी मोतीलाल मार्ग पर मुलाकात की थी।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बाद 5 अगस्त रात 12 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मातोश्री बंगले पर गए थे।