रमित खट्टर ने आया राम गया राम की तर्ज पर एक दिन के अंदर ही दो दलों की सदस्यता ले ली। उन्होंने दोपहर में रोहतक के कांग्रेसी विधायक भारत भूषण बत्रा की मौजूदगी में कांगेस जॉइन की थी। इस खबर से भाजपा के खेमे में हलचल मच गई थी। कुछ घंटों के बाद खबर मिली कि रमित खट्टर भाजपा में लौट आए हैं।