इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने दावा किया कि हिजबुल्लाह की प्लानिंग इजरायल के सीमांत गांव में हमले की थी। हिजबुल्लाह पर अब इजरायल जमीनी हमले भी कर रहा है और उसके ठिकानों पर रेड मारी है। यह हिजबुल्लाह के प्लान का जवाब है, जिसके तहत वह इजरायल के सीमांत इलाकों में कब्जा करना चाहता था।