गाजा पर बीते एक साल से लगातार हमले किए हैं और अब तक 40 हजार लोग मारे गए हैं। इस बीच लेबनान से भी मोर्चा खुल गया है और वहां सक्रिय उग्रवादी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले किए हैं। उसके जवाब में इजरायल भी एक सप्ताह से अटैक कर रहा है। अब तक 2000 एयरस्ट्राइक इजरायल कर चुका है, जिसमें 700 मारे गए।