बिहार में जमीन का मालिकाना हक तय करने और उसे डिजिटल रिकॉर्ड में लेने के लिए चल रहे बिहार जमीन सर्वेक्षण का काम सरकार किसी भी सूरत में नहीं रोकेगी। पंचायत और अंचल में हो रही समस्याओं को देखते हुए मंत्री दिलीप जायसवाल ने हालांकि कह दिया है कि लोगों को पेपर लाने के लिए समय दिया जाएगा।