Brijbihari Prasad Murder Case: नामांकन घोटाला में बृजबिहारी प्रसाद की गिरफ्तारी हो गई। न्यायिक हिरासत में उनको आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया। 13 जून 1998 को वह आईजीआईएमएस में टहल रहे थे। इसी दौरान तीन तरफ से घेरकर स्वचालित हथियार से गोलियां बरसाई गईं।