57 तीर्थ यात्रियों को पुरी दर्शन के लिए ले गई बस ओडिशा के बालेश्वर जिले के जलेश्वर में नेशनल हाईवे से 20 फीट नीचे पलट गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 33 घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में UP के बलरामपुर के 2 और सिद्धार्थनगर के 2 निवासी शामिल हैं।