अब तक इजरायल लगभग 2000 एयरस्ट्राइक्स कर चुका है और 700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। लेबनान की राजधानी बेरूत तक निशाने पर है और पूरा देश ही एयरस्ट्राइक्स की जद में है। हालात ऐसे हैं कि लेबनान के लोगों को भी अपने देश में गाजा जैसा हाल होने का डर है।