कुमारी सैलजा नाराज थीं और अब तक प्रचार में ही नहीं निकलीं। इस बीच जब भाजपा और बसपा ने कुमारी सैलजा की नाराजगी को मुद्दा बनाया और अपमान के आरोप लगाए तो कांग्रेस को दलितों के वोट के नुकसान की चिंता सताने की लगी है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि कुमारी सैलजा से सीधे राहुल गांधी ने ही बात की है।