2011 में उनके निधन के तेरह साल बाद बसंती देवी की अटूट आशा की कहानी आज भी गूंजती रहती है। अपनी आखिरी सांस तक उन्होंने अपने पति नारायण सिंह की वापसी का इंतजार किया। उन्हें 1968 में हिमाचल प्रदेश के बर्फ से भरे पहाड़ों में वायु सेना के विमान की दुर्घटना के बाद लापता घोषित कर दिया गया था।