जया किशोरी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, बोलीं… ‘मेरा बैग कस्टमाइज्ड, मैंने कभी नहीं कहा कि सब मोह माया है’

Jaya Kishori reply : अपने बैग को लेकर आलोचना में फंसी कथा वाचक जया किशोरी ने अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. दरअसल जया किशोरी को लेकर ट्रोलर्स का कहना था कि जया जिस बैग को लिए हैं वह चमड़े का बना है. वहीं इसके बाद लगातार दो दिन से वो आलोचना का शिकार हो रही थीं.

‘मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया’

अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है… कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी।

‘मैंने कुछ त्यागा नहीं है’

उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं…मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें.

‘घूमने जाती हूं, परिवार के साथ एंजाय करती हूं’

जया किशोरी ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ एंजाय करती हैं. घूमने भी जाती हैं. वह यह कभी नहीं कहतीं कि पैसा मत कमाओ. दरअसल जया किशोरी Dior ब्रांड का बैग प्रयोग करती हैं. ट्रोलर्स का कहना था कि यह बैग जानवरों की चमड़ी से बना होता है.

anrnews4u.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights