चर्चित कन्नौज रेप कांड में 450 पन्नों की चार्जशीट तैयार हो गई है। चार्जशीट को पुलिस पॉक्सो कोर्ट में आज दाखिल करेगी। पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को रेप का दोषी पाया है। पीड़िता की बुआ को सह आरोपित बनाया है। नवाब और बुआ की सीडीआर अहम होगी।