डिजिटल अरेस्ट के झांसे में हर रोज किसी से बेटा गिरफ्तार कहकर लाख, तो किसी से पार्सल में ड्रग्स मिला है बोलकर करोड़ की ठगी हो रही है। हर रोज टीवी, अखबार, पोर्टल पर न्यूज आ रहा है लेकिन काफी लोग बेखबर हैं। आगरा में एक सरकारी स्कूल की टीचर की ऐसे ही किसी जालसाज के फोन से सदमे में मौत हो गई।